‘औद्योगिक शहर के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं की किल्लत’
फरीदाबाद, 19 दिसंबर (हप्र)
रेफर मुक्त फरीदाबाद का धरना बृहस्पतिवार को 17 वें दिन में प्रवेश कर गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने अपनी टीम के साथ धरनास्थल पर पहुंचकर सेवा वाहन के संचालक सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल को समर्थन दिया।
इस मौके पर कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने कहा कि लाखों की आबादी वाला औद्योगिक शहर होने के बावजूद यहां स्वास्थ्य सेवाओं की बेहद कमी है। रोजाना सड़क दुर्घटना सहित अन्य औद्योगिक घटनाओं में घायल होने वाले लोगों को दिल्ली के सफदरजंग व एम्स में उपचार के लिए निर्भर होना पड़ता है। नायब सैनी सरकार ट्रामा सेंटर, , अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज में ओपीड़ी सेवाएं शुरू करें तथा सिविल अस्पताल को रेफर मुक्त करें और जनता को राहत प्रदान करें।
धरनास्थल पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए धरनारत सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि शुक्रवार को को सुबह 10 बजे धरनास्थल बीके चौक से सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय तक आटो रैली निकाली जाएगी और डीसी विक्रम सिंह के मार्फत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।