इस्राइल जाने की चाह, टेस्ट में 200 का चयन
10:29 AM Jan 22, 2024 IST
Advertisement
रोहतक, 21 जनवरी (हप्र)
इस्राइल जाने की चाह में रविवार को बड़ी संख्या में श्रमिक टेस्ट देने के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय पहुंचे। रविवार को अंतिम दिन इजरायल की टीम ने प्रदेश के 530 श्रमिकों के टेस्ट लिए। अंतिम दिन रविवार को सबसे अधिक 200 युवाओं का चयन हुआ है। इस्राइल की टीम 3000 उम्मीदवारों के टेस्ट लेने की तैयारी से आई थी मगर 16 जनवरी से शुरू हुई इस प्रक्रिया में 16 सौ उम्मीदवार ही पहुंचे, जिनमें से करीब 600 युवाओं का चयन होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि नौकरी के लिए इस्राइल जाने वाले युवाओं की संख्या में कमी और योग्यता के मापदंड पर खरा न उतरने के चलते टीम ने शनिवार को अवकाश रखा था। बताया जा रहा है कि रविवार को प्लास्टर का काम करने वाले राजमिस्त्री भारी संख्या में पहुंचे।
Advertisement
Advertisement