For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आर्यन के हत्यारोपियों से देसी पिस्तौल, चाकू बरामद

07:53 AM Apr 11, 2025 IST
आर्यन के हत्यारोपियों से देसी पिस्तौल  चाकू बरामद
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

पानीपत (हप्र)

Advertisement

सीआईए टू पुलिस टीम ने पानीपत के गांव मांडी निवासी आर्यन की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी युकेश व प्रदीप से रिमांड के दौरान एक अवैध देसी पिस्तौल व वारदात में प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर बृहस्पतिवार को 5 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपी युकेश वारदात से एक सप्ताह पहले नैनीताल में एक अज्ञात युवक से चाकू खरीद कर लाया था। वारदात से एक दिन पहले चाकू आरोपी प्रदीप को दिया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया आर्यन की हत्या के बाद उनका अगला टार्गेट आर्यन की मां व भाई था। विदेश में बैठे वारदात के मुख्य साजिशकर्ता आरोपी साहिल ने आर्यन की मां व भाई की हत्या कराने के लिए वारदात के एक दिन बाद आरोपी युकेश व प्रदीप को एक अवैध देसी पिस्तौल उपलब्ध कराया था। वहीं आर्यन को घर से बुलाकर ले जाने वाले नाबालिग आरोपी चचेरे भाई को गत दिनों डिटेन कर जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement