धूम देसी मैनेजरों की
06:43 AM Aug 18, 2024 IST
Advertisement
विपणन, प्रशासन और संपदा आदि के प्रबंधन के चार दशक के अनुभवों से नई पीढ़ी को अवगत कराने का उपक्रम है राकेश कुमार की पुस्तक ‘देसी मैनेजर’। हमारे समाज में अनेक युवा ऐसे रहे हैं जिन्होंने प्रबंधन के पुस्तकीय और शैक्षिक ज्ञान के बिना भी देसी मैनेजर के रूप में कामयाबी की नई इबारत लिखी है। उन्होंने भारतीय परिवेश में हमारी संस्कृति और आधुनिक प्रबंधन के समन्वय से युवाओं में नई सोच विकसित करने का प्रयास किया है।
पुस्तक : देसी मैनेजर रचनाकार : राकेश कुमार प्रकाशक : डायमंड पॉकेट बुक्स, दिल्ली पृष्ठ : 152 मूल्य : रु. 200.
Advertisement
Advertisement