For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देशभगत आयुर्वेदिक कॉलेज ने मनाया योग दिवस

10:09 AM Jun 29, 2025 IST
देशभगत आयुर्वेदिक कॉलेज ने मनाया योग दिवस
डीबीयू गोबिंदगढ़ के चांसलर डॉ जोरा सिंह व प्रो चांसलर डॉ. तजिंदर कौर यूनिवर्सिटी प्रांगण में पौधारोपण करते हुए। -निस
Advertisement

समराला, 28 जून (निस)
देशभगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ के तत्वावधान में संचालित देशभगत आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल ने विशेष योग सत्र और पौधारोपण अभियान के माध्यम से पारंपरिक स्वास्थ्य प्रथाओं को पर्यावरण जिम्मेदारी के साथ जोड़ते अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस वर्ष के वैश्विक विषय ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के लिए योग को अपनाते हुए इस समारोह का आयोजन किया।
इस अभियान में छात्रों, शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और विशेष अतिथियों सहित लगभग 500 लोगों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंच व्यवस्था प्रोफेसर डॉ. अनिल जोशी के स्वागती भाषण से हुआ। समारोह का समापन एक समापन सत्र, राष्ट्रगान और पौधारोपण समारोह के साथ हुआ। यूनिवर्सिटी के गणमान्य व्यक्तियों में चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह, प्रो चांसलर डॉ. तजिंदर कौर, प्रो वाइस चांसलर डॉ. अमरजीत सिंह, रजिस्ट्रार सुरिंदर कपूर, डॉ. कुलभूषण, निदेशक, देश भगत आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, डॉ. अमनदीप शर्मा, उप प्राचार्य, आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल और कई अन्य अधिकारी और संकाय सदस्य शामिल थे। चेतन बुंगर एसडीएम, अमलोह, हरपाल सिंह नायब तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक नेताओं ने समारोह में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement