derailed freight train भुवनेश्वर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, जान माल का नुकसान नहीं
भुवनेश्वर, 29 जुलाई (भाषा)
derailed freight train ओडिशा के भुवनेश्वर में रविवार देर रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, यह घटना मंचेश्वर स्टेशन के रेलवे यार्ड में देर रात 1.35 बजे हुई।
derailed freight train इसमें कहा गया है कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। बयान के अनुसार, मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं और छह ट्रेन के समय में बदलाव किया गया, जबकि पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस की यात्रा दोनों दिशाओं में गंतव्य स्टेशन से पहले ही समाप्त कर दी गई। इसमें बताया गया है कि उक्त रेल मार्ग पर ट्रेन परिचालन सोमवार सुबह 5.05 बजे बहाल कर दिया गया।
बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र में पालघर के बोइसर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। 26 जुलाई को ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास अंगुल जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। पूर्वी रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार, 22 जुलाई को जिले के रानाघाट यार्ड में आंतरिक शंटिंग संचालन के दौरान एक मालगाड़ी का पिछला गार्ड बोगी पटरी से उतर गया था।