डेराबस्सी : भूजल को रिचार्ज करने के लिए बनेंगे 8 बड़े तालाब
मोहाली, 18 दिसंबर (निस)
डेराबस्सी सब-डिवीजन में गिरते भूजल स्तर को ध्यान में रखते हुए, रिचार्जिंग के उद्देश्य से आठ नए तालाब (प्रत्येक 20 एकड़) का निर्माण किया जाएगा।
बुधवार को जिला प्रशासनिक परिसर में जल संसाधन विभाग (ड्रेनेज-कम-माइनिंग एंड जियोलॉजी डिवीजन) द्वारा की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी आशिका जैन ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाबों की खुदाई की प्रक्रिया को शीघ्रता से मुकम्मल किया जाए। डेराबस्सी में सारंगपुर, हंडेसरा, अंटाला ड्रेन, राजपुर खेलां, बहोड़ा, बिजनपुर, रानी माजरा आदि क्षेत्रों में बाढ़ के पानी को रिचार्ज करने के लिए चेक डैम बनाए जाएंगे। इससे भूमि को बाढ़ से बचाने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा, नालों व नालियों को विभिन्न गंदे तरल अपशिष्ट के निपटान से मुक्त करने के लिए संबंधित विभागों को नालियों को एक निश्चित समय सीमा के साथ बंद करने को कहा गया है। पीपीसीबी और ड्रेनेज विभागों द्वारा जिले में ऐसे 46 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं और विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए नोटिस भेजे जा चुके हैं। डीसी ने बताया कि निजी भूमि में गिरने वाले नालों की पहचान करने तथा वर्षा जल के प्राकृतिक प्रवाह को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 21 ऐसे नालों को अधिसूचित किया गया है, जबकि शेष 21 नालों को आगामी दिनों में अधिसूचित किया जाएगा। जिला में किए गए बाढ़ नियंत्रण कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त जैन ने बताया कि नहरों, ड्रेनों, घग्गर नदी, झिरमल नदी, टांगरी नदी, पटियाला की राव, जयंती देवी की राव आदि के किनारे कुल 36 सुदृढ़ीकरण कार्य किए गए हैं। यह कार्य गैर योजना, राज्य आपदा प्रबंधन निधि एवं मनरेगा के तहत लगभग 627.24 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया है, जो बाढ़ के पानी से खेतों एवं आबादी को बचाने में सहायक होगा।