डेरा जगमालवाली के प्रमुख बीरेंद्र ढिल्लों को पहनायी पगड़ी
इकबाल सिंह शांत/निस/डबवाली
राधा स्वामी ब्यास के संत गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने बुधवार को लिखित विरासत के आधार पर मस्ताना शाह बलोचिस्तानी आश्रम, डेरा जगमालवाली के प्रमुख बने बीरेंद्र सिंह ढिल्लों को पगड़ी पहनाई। संत ने उन्हें स्व. वकील साहब द्वारा सौंपी ड्यूटी में नामदान और सत्संग भी शुरू करने के निर्देश दिए। संत गुरिंदर सिंह ढिल्लों आज पूज्य महाराज वकील साहब के निधन के बाद शोक प्रगट करने हेतु हवाई मार्ग से डेरा जगमालवाली पहुंचे थे। उनके साथ राधा स्वामी ब्यास के नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल भी मौजूद थे। करीब दो घंटे की मुलाकात में डेरे के प्रति विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने स्व. वकील साहब के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, डेरा ट्रस्टी, प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे। संत गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों ने डेरा जगमालवाली के महाराज बीरेंद्र सिंह ढिल्लों को पगड़ी पहनाने के बाद पूज्य महाराज वकील साहब द्वारा लगाई ड्यूटी को आरंभ करने के निर्देश दिए। डेरा ब्यास के संत गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों, संत जसदीप सिंह गिल व जगमालवाली के संत बीरेंद्र सिंह ढिल्लों डेरा में भारी संख्या में पहुंची संगत से रूबरू हुये।