Salute : विधानसभा उपाध्यक्ष राह चलते बने डॉक्टर, सड़क हादसे में घायलों का खुद किया प्राथमिक उपचार, फिर भिजवाया अस्पताल
जींद, 11 जनवरी(हप्र)
Dr. Krishna Middha : हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपना डॉक्टरी धर्म निभाते हुए गतौली गांव के पास एक कार व कैंटर की टक्कर में घायल हुए 5 लोगों को पहले खुद प्राथमिक चिकित्सा दी और उसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके लिए उनकी सर्वत्र तारीफ हो रही है।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा दिल्ली से जींद आ रहे थे। जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर गतौली गांव के पास उन्हें सड़क हादसा नजर आया, तो तुरंत प्रभाव से अपने काफिले को रूकवाया। कार में सवार दो युवक और कैंटर में सवार तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए थे।
डा. कृष्ण मिड्ढा ने तुरंत अपनी गाड़ी में मौजूद फर्स्ट एड किट से घायलों का प्राथमिक उपचार किया और इंसानियत का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। कार में सवार दो युवक जींद की ओर जा रहे थे। इसे लेकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि दूसरों को भी सड़क हादसे में घायलों की वीडियो बनाने की बजाय अपने अस्पताल पहुंचकर उनकी जान बचानी चाहिए।
आज हो यह रहा है कि लोग किसी सड़क हादसे को देख वीडियो बनाने लग जाते हैं और घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाते। अगर लोग सड़क हादसे में घायलों को बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल पहुंचाएं तो अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती हैं।