For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने हाउस टैक्स कमेटी से दिया इस्तीफा

08:22 AM Apr 18, 2025 IST
डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने हाउस टैक्स कमेटी से दिया इस्तीफा
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 अप्रैल (हप्र)
चंडीगढ़ में बढ़े प्रॉपर्टी टैक्स के विरोध में बृहस्पतिवार को नगर निगम की हाउस टैक्स कमेटी की मेंबर एवं डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने कमेटी से इस्तीफा दे दिया। तरुणा मेहता ने कहा कि अब इस कमेटी का और मीटिंग का कोई औचित्य ही नहीं रहा जहां पहले ही तीन गुना प्रॉपर्टी टैक्स के रेट बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेयर द्वारा हाउस में एजेंडा लाने से पहले इस हाउस टैक्स कमेटी में इसकी डिस्कशन क्यों नहीं हुई? भाजपा ने पूरी प्लानिंग के साथ हाउस टैक्स कमेटी में यह एजेंडा न लाकर और मेयर द्वारा हाउस की मीटिंग में प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने का एजेंडा लाकर पूरी प्लानिंग के साथ रिजेक्ट कर प्रशासन का कानूनी तौर पर रास्ता साफ किया ताकि प्रशासन खुद अपनी मनमर्जी से टैक्स लगा सके।

Advertisement

चंडीगढ़ नगर निगम की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता हाउस टैक्स कमेटी से अपने त्यागपत्र की प्रति दिखाते हुए। -हप्र

उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर, भाजपा के पार्षदों और प्रशासन के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से तीन गुना प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाया गया है। अब जब पूरे शहर में भाजपा के खिलाफ शहर की जनता के विरोध के स्वर ऊंचे हो चुके हैं तो घड़ियाली आंसू बहाते हुए भाजपा के पार्षद इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं। प्रशासन के आगे बेबस मेयर और भाजपा पार्षदों द्वारा इस्तीफे की धमकी देना यह साबित करता है कि आज केंद्र की भाजपा सरकार के अधीन आने वाले प्रशासन के अधिकारी भाजपा की नहीं सुनते, वे बेलगाम हो चुके हैं। इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। तरुणा मेहता ने कहा कि जिस भाजपा के प्रशासन ने प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाया है, उसने खुद करोड़ों रुपए टैक्स के देने हैं यानी डिफॉल्टरों की लिस्ट में शामिल है वो ही टैक्स दे दे तो भी नगर निगम की नाजुक वित्तीय हालत में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement