महिला क्रिकेटर हरलीन के परिवार को डिप्टी मेयर ने किया सम्मानित
मोहाली, 26 दिसंबर (निस)
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी हरलीन देओल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पहला शतक लगाने और मैन ऑफ द मैच, गेम चेंजर और सबसे अधिक चौके लगाने (16) के अवार्ड मिलने पर बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने हरलीन देओल के पिता बीएस देओल, माता चरणजीत कौर और भाई मनजोत सिंह को उनके घर जाकर सम्मानित किया। उनके साथ पार्षद प्रमोद मित्रा व गुरप्रीत सिंह भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि वडोदरा में हुए इस मैच में हरलीन देओल ने न सिर्फ 115 रन बनाए बल्कि 16 चौके भी लगाए और टीम के लिए अहम स्कोर खड़ा किया।
वह 100 से कम गेंदों में शतक बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है।
डिप्टी मेयर बेदी ने कहा कि बच्चों को चैंपियन बनाने में अभिभावकों की अहम भूमिका और त्याग होता है, जिसके बिना चैंपियन नहीं बना जा सकता। उन्होंने कहा कि हरलीन के माता-पिता ने अपनी बेटी को, विशेषकर खेलों के लिए, हर सुख-सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने कहा कि हरलीन की अपनी मेहनत भी बहुत बड़ी है, क्योंकि एक लड़की होते हुए भी उसने क्रिकेट जैसे खेल (जिसमें ज्यादातर पुरुषों का वर्चस्व है) में देश का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरलीन कौर का खेल भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जिताएगा, उन्हें ऐसी उम्मीद है।