मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डिप्टी मेयर ने गमाडा को दिया नोटिस

10:51 AM Dec 12, 2024 IST
मोहाली में बुधवार को अपने दफ्तर में जानकारी देते डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी।

मोहाली, 11 दिसंबर (निस)
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कुंभड़ा से बावा व्हाइट हाउस तक सड़क को चौड़ा करने के साथ-साथ मटौर ट्रैफिक लाइटों तक ड्रेनेज पाइप के विस्तार को लेकर गमाडा को नोटिस दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले डिप्टी मेयर ने गमाडा के मुख्य प्रशासन को पत्र लिखकर इस पाइपलाइन को मटौर लाइटों तक बिछाने का अनुरोध किया था और उसके बाद गमाडा ने इसका सर्वे भी किया था लेकिन गमाडा के अधिकारियों ने यह काम करने से इनकार कर दिया।
डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने अपने नोटिस में कहा कि उन्हें गमाडा अधिकारियों ने बताया है कि इस सर्वे के अनुसार लेवल बिल्कुल सही पाया गया है और यह पाइपलाइन बहुत कम पैसे खर्च करके मोटर लाइट्स तक बिछाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि गमाडा के अधिकारी ने उन्हें बताया है कि गमाडा द्वारा यह पाइप न डालने का कारण यह है कि यहां नगर निगम की अन्य सर्विस लाइनें पड़ी हुई हैं, जिनके बारे में गमाडा को जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि गमाडा का यह तर्क किसी भी लिहाज से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सर्विस लाइन के बारे में जानकारी मांगनी है तो नगर निगम आसानी से गमाडा को दे सकता है। उन्होंने कहा कि हर साल सेक्टर 71, मटौर, सेक्टर 70, फेज 3बी2 और फेज 7 के कुछ इलाकों में बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण भारी नुकसान होता है और यह नुकसान साल दर साल बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर गमाडा अधिकारी इस बुनियादी काम को करने के लिए तैयार नहीं होंगे तो वे इस मामले में गमाडा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।

Advertisement

Advertisement