For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिप्टी मेयर बेदी ने राज्यपाल को सौंपे मांग पत्र

09:12 AM Jun 26, 2025 IST
डिप्टी मेयर बेदी ने राज्यपाल को सौंपे मांग पत्र
चंडीगढ़ में बुधवार को राज भवन में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को मांग पत्र देते मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी।
Advertisement

मोहाली, 25 जून (निस)
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलजीत सिंह बेदी ने आज पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर शहर की दो अहम जरूरतों पर तुरंत कार्रवाई की अपील की। उन्होंने राज्यपाल को दो अलग-अलग मांग पत्र सौंपते हुए मोहाली में उच्च शिक्षा और सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई।
पहले ज्ञापन में डिप्टी मेयर ने मोहाली में पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज या रीजनल सेंटर खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी का हिस्सा होने और तेजी से विकसित हो रहे शहर होने के बावजूद मोहाली आज तक पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़ी किसी संस्था से वंचित है, जिससे यहां के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नया संस्थान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर स्थापित किया जाए।
दूसरे ज्ञापन में उन्होंने ग्रेटर मोहाली सिटी बस सेवा की शुरुआत की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केवल 21 रूटों पर ही बसें उपलब्ध हैं जो सिर्फ पुराने मोहाली फेज 1 से 11 तक सीमित हैं, जबकि टीडीआई, ऐरोसिटी, ढेेलपुर, कुरड़ा, कुरड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों की आबादी और फैलाव को देखते हुए बस सेवा अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि सिटी बस सेवा न सिर्फ लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगी, बल्कि पर्यावरण सुरक्षा, ईंधन बचत और सरकारी राजस्व में भी योगदान देगी।

Advertisement

राज्यपाल ने सुनी मांगें, दिए त्वरित निर्देश
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने डिप्टी मेयर की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से बात कर मोहाली में रीजनल सेंटर की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। साथ ही, चंडीगढ़ के वित्त सचिव जो परिवहन सचिव भी हैं, को मोहाली की बढ़ती आबादी के अनुसार सीटीयू बस रूट बढ़ाने को कहा। डिप्टी मेयर बेदी ने कहा कि राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि मोहाली की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और वे कभी भी उनसे मिल सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement