For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नायब सरकार ने 100 दिन में उचाना में शुरू करवाए 136 करोड़ के काम : देवेंद्र अत्री

08:24 AM Jan 29, 2025 IST
नायब सरकार ने 100 दिन में उचाना में शुरू करवाए 136 करोड़ के काम   देवेंद्र अत्री
Advertisement

जींद, 28 जनवरी (हप्र)
प्रदेश की नायब सरकार ने अपने 100 दिन के शासन में जींद जिले के उचाना हलके में 13680 लाख रुपए के काम शुरू करवाकर उचाना के विकास को नई गति दी है। यह बात उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने मंगलवार को जींद में कही।
जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी के अपने निवास पर अत्री ने कहा कि उचाना में सरकारी कॉलेज बनेगा, जिसका उन्होंने चुनाव में उचाना की जनता से वादा किया था। कॉलेज निर्मााण के लिए जमीन देखी जा रही है। उचाना हलके के किसानों की ढाकल कोठी से रजबाहा की वर्षों पुरानी मांग भी आने वाले दिनों में
पूरी होगी।
सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए विधायक ने कहा कि 100 दिन का सबसे बड़ा जो वादा था वो 25 हजार युवाओं को नौकरी देना था। नायब सिंह सैनी ने अपने 100 दिन के शासन में छात्तर गांव में लगभग 48 करोड़ की लागत से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज योजना शुरू करवाई है। उचाना के हर घर में नहरी पानी पहुंचे, इसको लेकर अमृत दो योजना के तहत उचाना कलां में 17 करोड़ रुपए की लागत से पीने के पानी की परियोजना शुरू हुई है। मखंड गांव के पास से सिरसा ब्रांच नहर से पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। मखंड गांव से बड़ौदा तक 17 किलोमीटर की पानी की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। कहसून, कालता, भौंसला, मोहनगढ़ छापड़ा तक ये पाइप लाइन जाएगी। दूसरी पाइपलाइन कुचराना, थुआ, छात्तर जाएगी। यह काम भी 48 करोड़ की लागत से पूरा होगा।
अत्री ने कहा कि सुदकैन कलां मे भी शहर की तर्ज पर सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य चल रहा है, जो अढ़ाई करोड़ से बनेगा। उचाना खुर्द गांव में लगभग साढ़े 3 करोड़ से नया ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो गया है, जो करीब एक महीने में शुरू हो जाएगा। उचाना का बड़ा मुद्दा बस स्टैंड का था, जो सुचारू रूप से शुरू हो गया है। यह नायब सरकार की 100 दिन की उचाना में सबसे बड़ी उपलब्धि है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement