मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नायब सरकार दे रही खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा : सरोज राठी

04:20 AM Apr 01, 2025 IST
बहादुरगढ़ में सोमवार को विजेता खिलाड़ियों के साथ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी। -निस

बहादुरगढ़, 31 मार्च (निस)
बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। आज खेल के क्षेत्र में रोजगार के सुनहरे अवसर मौजूद हैं। हरियाणा की नायब सरकार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। यह बात नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने अभिनव शूटिंग एकेडमी में आयोजित चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित करते हुए कही। प्रतियोगिता में पहुंची चेयरपर्सन सरोज राठी का अभिनव शूटिंग एकेडमी के कोच प्रदीप कुमार ने स्वागत व
सम्मान किया।
कोच प्रदीप कुमार ने बताया कि एकेडमी में 27 से 31 मार्च तक अभिनव शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था और इस प्रतियोगिता में हरियाणा के अलग-अलग जिलों से खिलाड़ियों ने पहुंचकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस शूटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा प्रदेश से 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया और आईएसएसएफ मेन राइफल श्रेणी में खिलाड़ी गौरव ने पहला, कृष मलिक ने दूसरा व प्रदीप सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। आईएसएसएफ महिला श्रेणी 10 मीटर की राइफल प्रतियोगिता में दृष्टि ने पहला कृतिका ने दूसरा तथा रिया यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। एनआर मेन राइफल प्रतियोगिता में निखिल पहला, गुरप्रीत ने दूसरा तथा नैतिक ने तीसरा प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को चेयरपर्सन सरोज राठी ने इनाम की धनराशि के चेक तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खेल व खिलाड़ियों का निरंतर बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। नायब सरकार द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक अनुसार सरकारी नौकरी, नकद इनाम धनराशि तथा मान सम्मान देने का काम किया जा रहा है।
चैंपियनशिप में संदीप नहरा रोहतक, बलराज पानीपत,सुरेश भिवानी, सुनील कुमार सहित जिला झज्जर व हरियाणा से पहुंचे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement