नायब सरकार एमएसपी पर खरीद रही फसलें : गुणी प्रकाश
कैथल, 11 दिसंबर (हप्र)
भाकियू (मान गुट) के प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एमएसपी समिति के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश की अध्यक्षता में भाकियू का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चंडीगढ़ कार्यालय में मिला और अपनी मांगों का एक पत्र सौंपा। इसमें किसानों के कर्ज माफ करने, नई टैक्नोलजी, किसानों को खुला बाजार देने, उन्नत बीज मुहैया करवाने सहित अन्य मांगें शामिल थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता के दौरान उन्हें किसानों की मांगों व समस्याओं से अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री ने किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद आज गांव फरल में बस स्टैंड के पास स्थित भाकियू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि नायब सरकार किसानों को लगातार राहत दे रही है और एमएसपी पर फसलें खरीद रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी किसान हितैषी सोच के धनी है और उनके हाथों में ही किसानों के हित पूरी तरह से सुरक्षित है।