For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अपने जिलों में बिजली-पानी आपूर्ति की रोज रिपोर्ट दें उपायुक्त : मुख्य सचिव

10:26 AM May 30, 2024 IST
अपने जिलों में बिजली पानी आपूर्ति की रोज रिपोर्ट दें उपायुक्त   मुख्य सचिव
चंडीगढ़ में बुधवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद। -ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 29 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप, भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश में निर्बाध बिजली और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर बल दिया है। मुख्य सचिव ने गर्मी से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों को लेकर आज यहां विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक की।
मुख्य सचिव ने राज्य में वर्तमान बिजली उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया। हालांकि, उन्होंने स्थानीय स्तर पर बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की समस्या के त्वरित समाधान पर जोर दिया। उन्होंने बिजली निगमों को स्थानीय स्तर पर बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए विशेष रूप से अतिरिक्त टीमें बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने राज्य में बिजली आपूर्ति की दैनिक निगरानी करने और हर 48 घंटे के बाद फीडरवार रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए, ताकि जरूरत पड़ने पर समय पर कदम उठाए जा सकें।
टीवीएसएन प्रसाद ने पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग को पानी के अतिरिक्त टैंकर लगाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि राज्य में पानी की कोई कमी नहीं है, इसलिए राज्य के अंतिम छोर पर स्थित गांवों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि उपायुक्त अपने-अपने जिलों में बिजली और जलापूर्ति उपायों की स्थिति पर नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि निरंतर निगरानी करने के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
इस मौके पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि विभाग प्रदेश में नहर आधारित जलापूर्ति योजनाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति कर रहा है।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि विभाग द्वारा राज्य में गर्मी के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए पहले ही एक एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। इसके अलावा, सभी स्वास्थ्य केंद्रों को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और रसद, ओआरएस पैकेट, आवश्यक दवाएं, तरल पदार्थ, आइस पैक आदि उपलब्ध कराए गए हैं।

‘’पिछले साल की तुलना में अब तक 72 प्रतिशत बिजली की अधिक आपूर्ति’

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह ने कहा कि 28 मई, 2024 को राज्य में 25.47 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली की आपूर्ति की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर बिजली से संबंधित शिकायतों की निगरानी और त्वरित समाधान तथा बिजली आपूर्ति की तत्काल बहाली के लिए यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद हम प्रदेश में बिजली की नियमित आपूर्ति बनाए रखने में सफल रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है। गर्मी के कारण तकनीकी खराबी आने से कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, जिसका विद्युत निगमों की टीमों द्वारा यथाशीघ्र समाधान किया जा रहा है। एके सिंह ने कहा कि पेयजल संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अलावा, मांग के अनुसार टैंकरों के माध्यम से भी जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए विभाग द्वारा 888 पानी के टैंकर आउटसोर्स किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×