डिप्टी कमिश्नर ने ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा
राजपुरा, 11 जनवरी (निस)
डिप्टी कमिश्नर पटियाला डॉ. प्रीति यादव ने राजपुरा शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक व जाम वाले स्थानों का निरीक्षण किया। वह एसडीएम अविकेश गुप्ता को साथ लेकर गगन चौक, जीटी रोड, टाहली वाला चौक के आसपास यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। डॉ. प्रीति यादव ने एसडीएम अविकेश गुप्ता को आसपास के उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उद्योगों के लिए ट्रकों और भारी वाहनों की आवाजाही के लिए समर्पित लेन बनाने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया। इस पहल का उद्देश्य जीटी रोड और चंडीगढ़ रोड पर ऐसे वाहनों के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करना और यातायात को सुचारू बनाना है। टाहली चौक के दौरे के दौरान डॉ. प्रीति यादव ने नगर परिषद अधिकारियों को सड़कों में बाधक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि फल और सब्जी विक्रेताओं को सड़क पर दुकानें लगाने के बजाय अपने निर्धारित स्थानों पर ही रहना चाहिए। क्योंकि ऐसे अवैध अतिक्रमणों के कारण यातायात बाधित होता है। भारी यातायात और जाम की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए और स्थानीय प्रशासन को भीड़ कम करने के लिए तत्काल उपाय लागू करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने यातायात को सक्रिय रूप से नियंत्रित करने के लिए स्थानीय यातायात पुलिस की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने पुलिस को व्यस्ततम घंटों की समीक्षा करने का निर्देश दिया और गगन चौक पर दोनों जंक्शनों पर खड़ी बसों के ठहराव को थोड़ा आगे चंडीगढ़ रोड और पटियाला रोड की ओर स्थानांतरित करने का सुझाव दिया।