मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपायुक्त ने लिया ड्रेनों की सफाई व्यवस्था का जायजा

07:48 AM Jun 10, 2025 IST

भिवानी, 9 जून (हप्र)
उपायुक्त महावीर कौशिक ने सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर जिले की विभिन्न ड्रेनों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून की बारिश के चलते निर्धारित समय के दौरान ड्रेनों की सफाई व्यवस्था करें। उल्लेखनीय है कि मानसून की बारिश के दौरान पानी की निकासी को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले कुछ दिनों पहले प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने जिलों में शहरी क्षेत्र में नालों और ड्रेनों की सफाई का कार्य करवाएं ताकि पानी की निर्बाध रूप से निकासी हो सके।
इसी के चलते उपायुक्त कौशिक ने जिला के शहरी क्षेत्र में नालों को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को तथा ड्रेनों की सफाई को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शहर में नालों तथा कृषि क्षेत्र में गांवों के आसपास ड्रेनों की सफाई का कार्य करवाया जाए। डीसी के आदेशानुसार ड्रेनों और नालों की सफाई का कार्य चल रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को डीसी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर तिगड़ाना मिताथल घुसकानी लिंक ड्रेन, धनाना मिताथल लिंक ड्रेन और मिताथल गुजरानी लिंक ड्रेन में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय के दौरान के अंदर ड्रेनों की सफाई का कार्य पूरा किया जाए। बारिश के दिनों में पानी की निकासी की समस्या नहीं बननी चाहिए। इस दौरान सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारी साथ में रहे।

Advertisement

Advertisement