मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुरुक्षेत्र की स्वच्छता को टॉप रैंकिंग में पहुंचाने के लिए उपायुक्त ने संभाली कमान

07:34 AM Jan 10, 2025 IST
कुरुक्षेत्र के सेक्टर-17 के निरीक्षण के दौरान व्यापारियों से बातचीत करती उपायुक्त। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 9 जनवरी (हप्र)
शहर की स्वच्छता को टॉप रैंकिंग मेें शुमार करने के लिए उपायुक्त नेहा सिंह नेे स्वयं कमान संभाल ली है। इस उद्देश्य को जहन में रखकर उपायुक्त को स्वयं फील्ड में उतरना पड़ा और शहर के मुख्य गंदगी वाले स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी फैलाने और आग लगाने पर प्रदूषण करने वाले 2 दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चालान भी किए। इतना ही नहीं शहर से कचरा एकत्रित करने वाली सुगम स्वच्छता कंपनी को चेतावनी दी कि अगर निरंतर कचरे का उठान कार्य नहीं हुआ तो कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने में देरी नहीं की जाएगी। वे बृहस्पतिवार को शहर की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्वयं फील्ड में उतरीं और विभिन्न डंपिंग स्थलों का जायजा लिया।
उपायुक्त ने नगरपरिषद, वाह फाउंडेशन संस्था और सुगम स्वच्छता कंपनी के अधिकारियों को साथ लेकर सबसे पहले उपायुक्त निवास के समक्ष स्वच्छता का जायजा लिया। यहां पर दरोगा और सफाई कर्मचारियों से सीधी बातचीत करते हुए उपायुक्त ने सख्त आदेश दिए कि इस स्थल पर कचरा नजर नहीं आना चाहिए और जो भी व्यक्ति इस स्थल पर कचरा डालेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके साथ ही वाह फाउंडेशन के अधिकारी जसबीर सिंह से इस स्थल को पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। सफाई कर्मचारियों को कचरा डालने के लिए कट्टे और ई-रिक्शा को किराए पर लेने के लिए डीएमसी को निर्देश दिए ताकि कचरे को एकत्रित करके सही स्थल पर पहुंचाया जा सके।
उपायुक्त ने कैलाश नगर, कांग्रेस भवन के साथ सेक्टर-13 में खाली पड़ी जमीन, परशुराम चौक, शोरगिर बस्ती, पुराने बस स्टैंड के सामने डंपिंग स्थल, सेक्टर-17 बस स्टैंड के सामने, सेक्टर-17 की मुख्य मार्केट, झांसा रोड जनता स्कूल, झांसा रोड जिंदल पार्क के समक्ष डंपिंग स्थलों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि डंपिंग स्थलों पर मिट्टी डाली जाए ताकि गंदगी नजर न आए। इस कार्य को पूरा करने के लिए कुछ घंटों का ही समय दिया गया है, इन सभी डंपिंग स्थलों की रिपोर्ट शुक्रवार को देने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों के साथ एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि जहां-जहां रेहड़ी मार्केट लगती है, वहां रेहड़ी चालकों से बैठक कर जागरूक करें और सभी जगहों पर डस्टबिन उपलब्ध करवाए जाएं ताकि दुकानदार और रेहड़ी चालक अपने कचरे को डस्टबिन में ही डाल सकें।
उपायुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों को एक्टिव मोड में काम करना होगा और शहर के प्रत्येक नागरिक को अपनी मानसिकता में बदलाव लाकर गंदगी को डस्टबीन में ही डालना सुनिश्चित करना होगा। उपायुक्त ने कैलाश नगर में एक दुकानदार श्रीश्याम डेयरी फार्म को गंदगी फैलाने पर 2 हजार रुपए तथा रवि मोटर्स पर भी 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। उपायुक्त ने जब सेक्टर-17 की मार्केट की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया तो मार्केट एसोसिएशन की तरफ से सुरेन्द्र जैन व अन्य नागरिकों ने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि दुकानदारों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी और आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इसके बाद उपायुक्त ने स्वयं सेक्टर-17 के पार्क का भी निरीक्षण किया।

Advertisement

Advertisement