डिप्टी कमिश्नर ने किया ड्राइविंग ट्रैक का निरीक्षण
राजपुरा, 31 जनवरी (निस)
पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने शुक्रवार को नाभा रोड स्थित ड्राइविंग ट्रैक का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए लोगों से बातचीत की और सरकारी सेवाओं में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा। डॉ. यादव ने आवासीय परिवहन अधिकारी नमन मार्क्स को निर्देशित किया कि ड्राइविंग लाइसेंस की सेवाएं पारदर्शी और समय पर दी जाएं। उन्होंने एजेंटों के कार्यालयों में घुसने पर रोक लगाने की बात कही और सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस के प्रक्रिया में एजेंटों का कोई हस्तक्षेप न हो। इसके अलावा, डॉ. यादव ने ट्रैक पर बैठने की उचित व्यवस्था और बाथरूम की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस इमारत की जरूरी मुरम्मत के लिए सरकार से अनुरोध किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि सरकार लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देगी और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।