मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपायुक्त ने दिए विभागाध्यक्षों को समाधान शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश

07:27 AM Jul 04, 2025 IST
भिवानी में लोगों की समस्याएं सुनते नवनियुक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता। -हप्र

भिवानी, 3 जुलाई (हप्र)
नवनियुक्त डीसी साहिल गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में पहली बार नागरिकों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त लहजे में समझाया और समस्या का अतिशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागाध्यक्ष स्वयं उपस्थित हों। बिना अनुमति से गैर हाजिर रहने वालों के विरूद्घ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीसी गुप्ता ने कहा कि आमजन की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए ही समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में अधिकारी समाधान शिविरों में आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का समयबद्घ ढंग से समाधान करें। नागरिकों को बार- बार समाधान शिविर में ना आना पड़े।
यदि ऐसा होता है तो वह संबंधित विभाग के अधिकारी की लापरवाही दर्शाती है, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

Advertisement

क्रीड के कर्मचारियों से मौके पर ही करवाया समाधान

समाधान शिविर के दौरान अनेक समस्याएं परिवार पहचान पत्र से सबंधित रही। डीसी ने समस्याओं का समाधान करने के लिए क्रीड के कर्मचारियों को डीआरडीए हाल के सामने वीसी हॉल में बैठाया और अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। डीसी ने क्रीड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र और पेंशन से संबंधित समस्याओं का त्वरित हल निकाला जाएगा। यदि मुख्यालय से संबंधित है तो उसको मुख्यालय भेजा जाए और यदि जिला स्तर पर वेरिफिकेशन से संबंधित है तो उसको दो या तीन दिन में निपटारा किया जाए। डीसी ने बिजली पोल हटवाने, पेयजल और अतिक्रमण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और समस्या हल किए जाने की स्थिति बताने को कहा।

Advertisement
Advertisement