उपायुक्त ने मुस्लिम युवाओं को बांटे तिरंगे
01:38 PM Aug 10, 2022 IST
पानीपत (निस) : पानीपत की दरगाह बू अली शाह कलंदर में मंगलवार को जोहर की नमाज के बाद मोहर्रम के प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिम युवाओं ने अनेक करतब दिखाये। कार्यक्रम में उपायुक्त सुशील सारवान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मुस्लिम युवाओं को तिरंगे बांटे। उपायुक्त ने बाजार के दुकानदारों से भी आह्वान किया कि वे अभियान को सफल बनाने में सहयोग करे। इस मौके पर संपदा अधिकारी मोइनुदीन, एडवोकेट इरफान अली, जहीरूदीन उस्ताद, मंसूर, गुलशन, शेरदीन, अरशद मलिक, अशोक चौधरी, वसीम मलिक, व सलमान आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement