For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

निजी अस्पताल पर डिप्टी सीएमओ का छापा

10:21 AM May 27, 2024 IST
निजी अस्पताल पर डिप्टी सीएमओ का छापा
सफ़ीदों में एक निजी अस्पताल पर छापेमारी के दौरान अस्पताल के बाहर डिप्टी सीएमओ डाक्टर पालाराम व पुलिस। -निस
Advertisement

सफीदों, 26 मई (निस)
रविवार को यहां के एक निजी अस्पताल में जिला के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पालाराम ने छापेमारी की। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि इस निजी अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात किया जाता है जबकि संबंधित अधिनियम के तहत यह अस्पताल पंजीकृत नहीं है। उन्होंने बताया कि मौके से गर्भपात के लिए देने के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन व कई अन्य दवाएं बरामद की गई हैं। डाक्टर पालाराम ने बताया कि महिला रोगी से पूरी बात करने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के लिए सफीदों पुलिस को शिकायत दी गई है। डॉक्टर पालाराम ने बताया कि गर्भपात पूरा नहीं हो पाया था इसलिए महिला रोगी को इस अस्पताल से नागरिक अस्पताल में ले जाया गया है। उधर अस्पताल संचालक का कहना था कि उसके अस्पताल से कोई आपत्तिजनक दवा बरामद नहीं की गई है और यह सारा मामला झूठा है। उसका कहना था कि ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन जिसका जिक्र डिप्टी सीएमओ कर रहे हैं, वह खून को बहने से रोकने व डिलीवरी के मामलों में भी प्रयोग किया जाता है। उसने बताया कि महिला रोगी को ब्लीडिंग की शिकायत थी और वह कुछ दिन पहले भी उसके अस्पताल में आई थी। उसने आरोप को नकारते हुए कहा कि गर्भपात जैसा कोई मामला नहीं। संचालक ने सफाई देते हुए कहा कि उसके खिलाफ अगर कोई सबूत मिलता तो डिप्टी सीएम उसे अभी उठा कर ले जाते।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×