डिप्टी सीएम दुष्यंत, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने भरवाये नामांकन
चंडीगढ़, 4 नवंबर (ट्रिन्यू)
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जननायक पार्टी के 5 और उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भर दिया है। शनिवार को जपपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पिरथी मील और खाजूवाला से उम्मीदवार सीताराम नायक का नामांकन भरवाया। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रामनिवास यादव ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गायत्री कोली ने हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक और दांतारामगढ़ से प्रत्याशी डॉ. रीटा सिंह ने जजपा विधायक नैना सिंह चौटाला की उपस्थिति में नामांकन पत्र भरा। प्रत्याशियों ने नामांकन भरने से पहले विशाल जनसभा और रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोग शामिल हुए। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता को मौजूदा कांग्रेस राज्य सरकार ने लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश में विकास के लिए आज जजपा के साथ आगे बढ़ रही है। राजस्थान की जनता प्रदेश में बदलाव लाना चाहती है और जजपा इसमें अहम कड़ी बनेगी। वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जजपा उम्मीदवारों को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजें ताकि राजस्थान की उन्नति के लिए कार्य करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग प्रदेश में बदलाव के लिए बढ़-चढ़कर जजपा का साथ दें।