For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का उचाना दौरा कल से, 40 जगह होंगे कार्यक्रम

06:48 AM Feb 02, 2024 IST
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का उचाना दौरा कल से  40 जगह होंगे कार्यक्रम
Advertisement

उचाना, 1 फरवरी (निस)
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला 3 फरवरी को पूरे दिन उचाना हलके में रहेंगे। इस दिन वे छातर गांव की बाबा मंशानाथ गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपमंडल की 8 गौशालाओं के लिए 83 लाख 63 हजार 250 रुपए के चेक बांटेंगे। डिप्टी सीएम के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग ने बताया कि बाबा दलीपगिरी गौशाला बड़ौदा को 11,63,250, बाबा फुल्लू साध नंदीशाला उचाना खुर्द को 26,13,750, बाबा दूधाधारी हरिगिरी गौशाला उचाना 1,29,750, अलेवा गौशाला को 5,20,500, श्री गौशाला बाबा फुल्लू साध उचाना खुर्द 19,92,750, नंदीशाला सेवा समिति उचाना मंडी को 2,50,500, जय बाबा मंशानाथ गौशाला छातर को 7,73,500, श्री कृष्णा गौशाला नगूरां को 9,19,500 रुपए के चेक दिए जाएंगे।
प्रो. सिहाग ने बताया कि उचाना खुर्द गांव में अलग-अलग 40 जगहों पर आयोजित जलपान के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम पहुंचेंगे। प्रो. सिहाग ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह है। इस तरह के कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार होता है।
उचाना खुर्द में बोबली, संदीप, पप्पू, डॉ. रमेश, बिट्टू वाल्मीकि, बलजीत श्योकंद, कृष्ण बच्ची, बलवान पूनिया, सतीश बैनीवाल, राजा, बलबीर, रोहताश, राममेहर, डॉ. सुरेश अहलावत, सतबीर सिंह, बिट्टू, पवन, रामनिवास, सुमित, नवीन, राममेहर, अनिल, सत्वान, रोशन, खुशीराम, वजीर, भोला पंडित, बिंद्र, परमा, जयवीर, बिल्लू, सुभाष, चंद्रपाल, काला, दिलबाग, सुरेश, नरेश के यहां जलपान के कार्यक्रम में पहुंचेंगेे। मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement