मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांवों में शहरों जैसी सुविधाओं के लिए प्रयास कर रही सरकार जनसभाओं में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले

10:07 AM Jan 11, 2024 IST
फतेहाबाद के गांव ढाणी ईसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। -हप्र

फतेहाबाद, 10 जनवरी (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार देर शाम गांव भोड़िया खेड़ा व गांव ढाणी ईसर में सभाओं को संबोधित किया और लोगों से अपील की है कि वे संगठित होकर आगे बढ़ें और गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों में शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार अथक प्रयास कर रही है। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने जिले में 215 करोड़ रुपये की 16 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर समर्पित किया।
दुष्यंत चौटाला ने गांव ढाणी ईसर में गौशाला की चारदीवारी, जलघर बनाने और गांव में बस लगवाने बारे रखी मांगों को मंजूर किया। गांव भोडिया खेड़ा में उपमुख्यमंत्री ने ग्राम सचिवालय का विस्तार एवं सौंदर्यीकरण, शमशान घाट में हॉल का निर्माण, गौशाला की चारदीवारी बनाने की घोषणा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूल के दरवाजों का एस्टीमेट बनाकर चंडीगढ़ भिजवाए ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। गांव भोडिया खेड़ा व ढाणी ईसर सहित गांव गोरखपुर, बनगांव में दुष्यंत चौटाला का गाजे-बाजे व आतिशबाजी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, जजपा जिला प्रधान रविंद्र बेनिवाल, पंकज झाझड़ा, सरपंच मोहित खिचड़, खुशवंत सिंह, दिनेश बंसल, सुखराज, रणजीत सिंह, जय भगवान, रमेश कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement