नायब कैबिनेट 7 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में लगाएगी डुबकी
07:39 AM Jan 15, 2025 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 14 जनवरी (ट्रिन्यू)
नायब सरकार के मंत्री उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए जाएंगे। सरकार की ओर से प्रयागराज जाने का कार्यक्रम तय हो गया है। सरकार की कोशिश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट को महाकुंभ में लेकर जाने की है। हालांकि अगर मंत्री, सांसद और विधायक अपने हिसाब से महाकुंभ में जाना चाहेंगे तो वे अपने स्तर पर अकेले या परिवार के साथ भी महाकुंभ में जा सकेंगे। सीएम सैनी की फिलहाल 7 फरवरी को महाकुंभ में जाने की योजना है। प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा। हरियाणा से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने का अनुमान है।
Advertisement
Advertisement