डिपो संचालकों ने 15 तक हड़ताल का किया ऐलान
गुहला चीका, 1 जनवरी (निस)
गुहला के राशन डिपो संचालकों की एक बैठक प्रधान विजेंद्र कौशल की अध्यक्षता में भवानी मंदिर के प्रांगण में बुलाई गई। बैठक के दौरान डिपो संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
डिपो संचालकों की इस बेमियादी हड़ताल का फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन हरियाणा ने समर्थन किया है। प्रधान विजेंद्र कौशल ने कहा कि नये नियम राशन डिपो धारकों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार ने डिपो पर बंटने वाले राशन में 200 रुपये प्रति क्विंटल मुनाफा में बढ़ोतरी की है, लेकिन सरकार के इस फैसले से राशन डिपो और कार्डधारकों से जबरन वसूली बढ़ने का डर है। कौशल ने कहा कि नये नियमों केतहत 300 राशन कार्ड पर एक डिपो का लाइसेंस दिया जाएगा, जबकि पहले एक डिपो पर 600 से 1200 तक राशन कार्ड रहते थे।
उन्होंने कहा कि एक डिपो पर 300 राशन कार्डों की अनुचित शर्तें लगाकर सरकार रोजगार खत्म करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने मांग की है कि दूसरे प्रदेशों की तर्ज पर डिपो होल्डरों के लिए 60 वर्ष की आयु सीमा को पूरी तरह से हटाया जाए। अगर उम्र की शर्त नहीं हटती तो डिपो संचालकों को संविदा कर्मचारी घोषित कर 15 हजार रुपये मासिक पेंशन और 10 लाख रुपये बीमा योजना का लाभ दिया जाए। राशन वितरण के दौरान कम से कम दो प्रतिशत की कटौती की छूट मिले।
भौतिक सत्यापन के दौरान पांच क्विंटल से कम या अधिक राशन पाए जाने पर राशन पूरा करने की अनुमति दी जाए। इस अवसर पर गुरनाम सिंह, सतपाल चीका, सतप्रताप खरौदी, रामकुमार सलेमपुर, चतर सिंह, राजेश बलबेहड़ा, डॉ. बघेल सिंह, श्रीपाल भागल भी मौजूद रहे।