राशन लेने वालों की रिपोर्ट तैयार करेंगे डिपो धारक
करनाल, 2 फरवरी (हप्र)
डिपोधारकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि अपने-अपने डिपो से राशन लेने वाले पात्र–अपात्रों लोगों के बारे में रिपोर्ट तैयार कर ई-पीडीएस पोर्टल पर दर्ज करवाएं ताकि वास्तविक तौर पर गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड बन सकें, अयोग्य लोगों के नाम बीपीएल सूची से हट सकें। डिपोधारकों की रिपोर्ट सही पाए जाने पर नागरिक संसाधन सूचना विभाग हरियाणा-क्रीड द्वारा प्रोत्साहन के तौर पर 500 रुपए डिपोधारक के खाते में सीधे भेजे जाएंगे।
नागरिक संसाधन सूचना विभाग हरियाणा (क्रीड) द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से अनुरोध किया है कि डिपो धारक के स्तर पर राशन कार्डों के संशोधनों से संबंधित समस्याओं को ई पीडीएस पोर्टल के माध्यम से दर्ज किया जाए ताकि क्रीड उनकी फैमिली आईडी में संशोधन करके पात्रता अनुसार राशन कार्ड जारी किया जा सके।
बता दें कि क्रीड के पास लगातार अनुरोध आ रहे हैं, जिसमें योग्य होने के बाद भी राशन न मिलने को लेकर सबसे ज्यादा है। इन सब शिकायतों का सही प्रकार से समाधान हो, इसे देखते हुए क्रीड द्वारा ये कदम उठाया गया है ताकि सही व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सकें।
डीएफएसी अनिल कालरा ने बताया कि क्रीड से उनके पास पत्र आया है। पत्र के अनुसार आगामी काम किया जा रहा है।
डिपोधारकों को मिलेगा प्रशिक्षण
डिपोधारक संबंधित परिवार की आईडी दर्ज करेगा और दिए गए विकल्प का चयन करेगा, अपनी टिप्पणी दर्ज करने के बाद पोर्टल पर सबमिट करेगा। जैसे ही कोई संशोधन डिपोधारक द्वारा दर्ज किया जाएगा तो वह अपनी रिपोर्ट में दिखाई देगा। इसके बाद ई-पीडीएस पोर्टल ऐसे सभी अनुरोध को क्रीड टीम के पास भेजेगा। यदि तीनों मामलों में डिपोधारक का दावा सही पाया जाता है तो वह 500 रुपए का हकदार होगा। प्रत्येक सही सत्यापित प्रवृष्टि के लिए 500 रुपए का प्रोत्साहन का भुगतान क्रीड द्वारा सीधे डिपूधारक के खाते में किया जाएगा। इस बारे में प्रदेश के सभी डिपोधारकों को प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।