मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डिपो डोल्डर नहीं दे रहा समय पर राशन, विभाग के अधिकारी करेंगे जांच

07:36 AM Jun 03, 2025 IST
हिसार में सोमवार को समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई करते उपायुक्त अनीश यादव। -हप्र

हिसार, 2 जून (हप्र)
जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त अनीश यादव ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर समाधान किया।
समाधान शिविर में हिसार के वार्ड-17 निवासी राजेश कुमार ने डिपो होल्डर द्वारा समय पर राशन न देने इत्यादि शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखीं। इस पर उपायुक्त अनीश यादव ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव कौथ कला निवासी सुमन ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी 13 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके किसी अन्य ने अपने नाम करवा ली है। इस पर उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गांव मिर्चपुर निवासी महाबीर ने बाल्मिकी बस्ती से पंचायती आरओ तक सड़क पर गंदे पानी की निकासी तथा खाल की मरम्मत को लेकर आवेदन किया। इस पर उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मामले की जांच की जाए और विभागीय कार्रवाई करते हुए गंदे पानी की निकासी के उचित प्रबंध किए जाएं।
हिसार जवाहर नगर निवासियों द्वारा स्वच्छ पानी न आने और पानी की सप्लाई का समय निश्चित करने तथा गली नंबर 2 में नाजायज तरीके से दुकान के बाहर चबूतरा बनाने की शिकायत पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर नागरिकों के समक्ष आ रही समस्या को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायतकर्ता नेहा जरीक ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने बेटे को 40 हजार फीस भरकर कोंचिग सेंटर में दाखिला करवाया था, परंतु अब कोंचिग सेंटर को बंद कर दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने सिविल लाइन एसएचओ को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर पीडि़त को न्याय दिलवाया जावे।

Advertisement

Advertisement