For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैथल में 37 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

06:43 AM Oct 10, 2024 IST
कैथल में 37 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 9 अक्तबूर
कैथल जिले में अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे 53 चुनावी योद्धाओं में से 37 विधानसभा चुनाव के इस दंगल में अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। कैथल में जजपा के उम्मीदवार संदीप गढ़ी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। उन्हें केवल 1910 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार इनेलो बसपा गठबंधन के साझे प्रत्याशी अनिल तंवर भी अपनी जमानत बचाने में नाकामयाब रहे। उन्हें 3428 मत मिले। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतबीर गोयत को 1749 मतों पर सब्र करना पड़ा। इसी प्रकार आजाद प्रत्याशी बलराज नौच, सुरेश फौजी, पताशो देवी, सतीश कुमार, अश्वनी शर्मा हतवाल, डा. महेश चंद, चांद कल्याण की जमानत जब्त हुई।
गुहला हलका में जजपा के कृष्ण कुमार, आम आदमी पार्टी के राकेश कुमार खानपुर, शिरोमणी अकाली दल के भूपेन्द्र सिंह व मिशन एकता पार्टी के मनोज कुमार, आजाद उम्मीदवार अमरजीत सिंह व इनेलो की पूनम रानी अपनी जमानत बचाने में कामयाब नहीं रही।

Advertisement

कलायत में अनुराग ढांडा सहित 9 प्रत्याशी नहीं बचा पाए जमानत

कलायत विधानसभा क्षेत्र में 14 में से 9 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए। इसमें आप के अनुराग ढांडा, जजपा के प्रीतम कौलेखां अपनी जमानत नहीं बचा पाए। इसी प्रकार आजाद प्रत्याशी सतविन्द्र सिंह राणा, आशीष रसीला, सलिन्द्र राणा, संदीप कोटड़ा, राजेश कुमार, जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार अपनी जमानत नहीं बचा पाए।

पूंडरी में 15 की जमानत जब्त

पूंडरी में 18 उम्मीदवारों में 15 की जमानत जब्त हुई। इसमें बहुजन समाज पार्टी के हिशम सिंह, आम आदमी पार्टी के नरेन्द्र शर्मा, कम्युनिस्ट पार्टी के बाबू राम, पीपल्स पार्टी के इंजीनियर सुरेश कुमार की जमानत जब्त हुई। इसी प्रकार पूंडरी आजाद प्रत्याशी गुरविन्द्र सिंह हाबड़ी, सज्जन सिंह ढुल, दिनेश कौशिक, हरपाल पहलवान, नरेश कुमार फरल, एडवोकेट राकेश शर्मा, प्रमोद चुहड़माजरा, अमित कुमार, दिलबाग सिंह भाणा, सुनीता बतान, रणधीर गोलन भी जमानत नहीं बचा पाए।

Advertisement

नोटा ने 19 उम्मीदवारों को दी पटखनी, 514 से कम मिले वोट

कैथल की चारों विधानसभा क्षेत्रों के आए नतीजे में 53 उम्मीदवारों में से नोटा ने 19 उम्मीदवारों को पटखनी दी है। नोटा ने कई निर्दलियों व शिरोमणी अकाली दल और मिशन एकता पार्टी के प्रत्याशियों को धूल चटा दी है। शिरोमणी अकाली दल और मिशन एकता पार्टी के उम्मीदवार गुहला क्षेत्र से चुनाव में खड़े थे।कैथल विधानसभा क्षेत्र से 7 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्हें नोटा से कम मत मिले। कैथल में नोटा को 514 मत मिले। नोटा से मत वोट मिलने वाले आजाद प्रत्याशियों में सुरेश फौजी को 467 वोट, पताशो देवी को 300, सुरेश कुमार को 269, अश्विनी शर्मा हतवाल को 213, बलराज नोच को 199, डा. महेश चंद को 166, चन्द्र कल्याण को 135 मत प्राप्त हुए।
गुहला में नोटा को कुल 702 वोट मिले जो कि शिरोमणी अकाली दल के भूपेन्द्र सिंह को 399 और मिशन एकता पार्टी के मनोज कुमार को 228 मतों पर संतोष करना पड़ा।
पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में नोटा को 299 वोट मिले। आजाद प्रत्याशी अमित कुमार 153, दिलबाग भाणा को 131, सुनीता बतान 125, इंजीनियर सुरेश कुमार 100, रणधीर गोलन को 90 वोटों पर संतोष करना पड़ा। नामांकन के बाद रणधीर गोलन ने कांग्रेस प्रत्याशी सुलतान जडौला को समर्थन दे दिया था।
कलायत विधानसभा क्षेत्र में नोटा को 393 वोट मिले। संदीप कोटड़ा एडवोकेट को 312, राजेश कुमार को 309, सलिन्द्र राणा को 271, जितेन्द्र सिंह को 217 व राजेन्द्र कुमार को 200 वोट पड़े।

Advertisement
Advertisement