कैथल में 37 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 9 अक्तबूर
कैथल जिले में अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे 53 चुनावी योद्धाओं में से 37 विधानसभा चुनाव के इस दंगल में अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। कैथल में जजपा के उम्मीदवार संदीप गढ़ी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। उन्हें केवल 1910 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार इनेलो बसपा गठबंधन के साझे प्रत्याशी अनिल तंवर भी अपनी जमानत बचाने में नाकामयाब रहे। उन्हें 3428 मत मिले। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतबीर गोयत को 1749 मतों पर सब्र करना पड़ा। इसी प्रकार आजाद प्रत्याशी बलराज नौच, सुरेश फौजी, पताशो देवी, सतीश कुमार, अश्वनी शर्मा हतवाल, डा. महेश चंद, चांद कल्याण की जमानत जब्त हुई।
गुहला हलका में जजपा के कृष्ण कुमार, आम आदमी पार्टी के राकेश कुमार खानपुर, शिरोमणी अकाली दल के भूपेन्द्र सिंह व मिशन एकता पार्टी के मनोज कुमार, आजाद उम्मीदवार अमरजीत सिंह व इनेलो की पूनम रानी अपनी जमानत बचाने में कामयाब नहीं रही। कलायत में 14 में से 9 उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पाए। इसमें आप के अनुराग ढांडा, जजपा के प्रीतम कौलेखां, आजाद प्रत्याशी सतविन्द्र सिंह राणा, आशीष रसीला, सलिन्द्र राणा, संदीप कोटड़ा, राजेश कुमार, जितेन्द्र सिंह शामिल हैं।
पूंडरी में 15 की जमानत जब्त
पूंडरी में 18 उम्मीदवारों में 15 की जमानत जब्त हुई। इसमें बसपा के हिशम सिंह, आम आदमी पार्टी के नरेन्द्र शर्मा, कम्युनिस्ट पार्टी के बाबू राम, पीपल्स पार्टी के इंजीनियर सुरेश कुमार की जमानत जब्त हुई। इसी प्रकार पूंडरी आजाद प्रत्याशी गुरविन्द्र सिंह हाबड़ी, सज्जन सिंह ढुल, दिनेश कौशिक, हरपाल पहलवान, नरेश कुमार फरल, एडवोकेट राकेश शर्मा रणधीर गोलन भी जमानत नहीं बचा पाए।