मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेयजल योजना की राह पर रोड़ा बने अवैध कनेक्शन काटने में जुटा विभाग

01:36 PM Jun 05, 2023 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 4 जून (हप्र)

प्रशासन ने पेयजल के लिए हनीवेल परियोजना बनाई थी, लेकिन अवैध कनेक्शनों के कारण यह फेल हो रही है, इस कारण से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखकर अधिकारी अवैध कनेक्शनों को काटने में जुटे हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने पुन्हाना के गांवों इंदाना, शिकरावा, भादस, खानपुर घाटी, चांदनकी, भुरियाकी, नाहरपुर व खोरी शाहचोखा में पानी के अवैध कनेक्शनों के खिलाफ त्वरित सख्त कार्रवाई की है। टीम ने 9 गांवों में 150 से भी अधिक अवैध कनेक्शन काटे हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने उपमंडल अभियंता सुमित वर्मा, अशोक कुमार व त्रिलोकचंद मंगला के नेतृत्व में पानी के सभी अवैध कनेक्शन काटने के लिए पुन्हाना के आसपास के गांवों में अभियान चलाया है। पुन्हाना व पिनंगवा स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल कार्यालय की टीम ने एकसाथ यह अभियान चलाया है।

Advertisement

जनस्वास्थ्य विभाग के पुन्हाना मंडल के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि लोगों ने रेनीवेल की मुख्य पाइपलाइन पर रास्ते में अपने खेतों या अपने व्यावसायिक संस्थानों में बिना किसी विभागीय अनुमति के अवैध कनेक्शन किए हुए हैं जो निश्चित जगह तक पानी पहुंचाने में बाधा उत्पन्न करते हैं।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मुहिम को कामयाब बनाने के लिए अवैध कनेक्शन धारकों पर शिकंजा कसा जाना बहुत जरूरी है।

Advertisement