For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीईओ ने शिक्षा में सुधार को लेकर लोगों से किया विचार-विमर्श

07:53 AM Aug 19, 2024 IST
डीईओ ने शिक्षा में सुधार को लेकर लोगों से किया विचार विमर्श
यमुनानगर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोगीवाड़ा में पौधरोपण करते जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी एवं ग्रामीण। -हप्र

यमुनानगर, 18 अगस्त (हप्र)
राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोगीवाड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावकों व ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान लोगों के साथ सीधा संवाद किया। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने शिक्षा में सुधार को लेकर लोगों से चर्चा की। साथ ही उन्हें नशा मुक्ति जागरूकता अभियान व पौधरोपण अभियान में बढचढकर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के जिला नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह कलेर ने नशे के नुकसान बताकर लोगों को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में योगदान करने की शपथ दिलाई। ग्रामीणों ने डीईओ के सामने विद्यालय में जर्जर कमरों को डिस्मेंटल करवाने, विद्यालय में एक नया कमरा बनवाने, विद्यालय को पांचवीं से आठवीं कक्षा तक अपग्रेड करने एवं विद्यालय के कमरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटवाने तथा विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर करने इत्यादि मांगें भी रखी। डीईओ ने सभी मांगों का यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर कर्णवीर राठी, संदीप गुप्ता, रितु यादव, विद्यालय प्रभारी प्रदीप कुमार, सरपंच सविता, बसंत कुमार, विरेंद्र कुमार, अमराव, अमरजीत, नैब सिंह, तेजिंदर, असगर अली, मतलूब, नजमा, संदीप, राजबीर, तेजबीर, जगबीर, ममता, अमरपाल, रामेश्वर, रामकुमार, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement