मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डेंगू ने ली 14 वर्षीय बालक की जान, दर्जनों घरों में डेंगू का लार्वा मिलने से दहशत

06:58 AM Nov 25, 2024 IST

संगरूर, 24 नवंबर (निस)
पातड़ां शहर में डेंगू से एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई जबकि डेंगू से पीड़ित कई लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद द्वारा लोगों के घरों के निरीक्षण के दौरान दर्जनों घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया, जिससे लोगों में भय व्याप्त है। शहर की अमेरिकन कॉलोनी निवासी विजय कुमार ने बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा अंश सिंगला कुछ दिन पहले बीमार पड़ गया था। पहले उनका इलाज पातड़ां में करवाया गया और जब उनकी हालत बिगड़ गई तो उसे इलाज के लिए पटियाला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जब उसकी तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें हरियाणा के टोहाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए डीएमसी लुधियाना ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
डेंगू से हुई इस बालक की मौत के बाद इलाके के लोगों का कहना है कि डेंगू के मरीज अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। पातड़ां इलाके में कोई अच्छा अस्पताल नहीं होने के कारण लोगों को इलाज पर लाखों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। शुरुआती दौर में सही इलाज न मिलने से मरीज की हालत बिगड़ जाती है और उसकी मौत हो जाती है। शहर के लोगों ने सरकार से पातड़ां के सरकारी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर भेजने की मांग की है, ताकि जनहानि को रोका जा सके।
उधर, नगर काैंसिल पातड़ां के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि नगर काैंसिल की ओर से गलियों में फॉगिंग कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एक ही दिन में लगभग 600 घरों की जांच की है, जिसमें डेंगू का लार्वा पाए जाने पर उसे नष्ट कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement