रामपुर बुशहर में डेंगू ने पसारे अपने पांव, विभाग अलर्ट
रामपुर बुशहर, 1 सितंबर (हप्र)
रामपुर बुशहर उपमंडल में इन दिनों डेंगू ने अपने पांव पसार दिए हैं, जिसके चलते क्षेत्रवासी सकते में हैं। डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब तक डेंगू के 5 दर्जन के करीब मामले सामने आए हैं। मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी दिनप्रतिदिन बढ़ने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को रामपुर बुशहर के खनेरी स्थित महत्मा गांधी स्वास्थ्य सेवाएं परिसर अस्पताल में दस और रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में डेंगू के 9 नए मरीज सामने आए हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है।
जिन क्षेत्रों से डेंगू के अधिक मरीज आ रहे है वहां प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सबसे पहले कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है ताकि डेंगू पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके। ऐसे में डेंगू से निपटने के लिए समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो यह बीमारी जानलेवा बन सकती है।