मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में थम नहीं रहा डेंगू का कहर

11:10 AM Oct 29, 2024 IST
सेक्टरों में 550 से ज्यादा मरीज आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा कि पंचकूला में 1160 से ज्यादा मरीज डेंगू का शिकार हो चुके हैं। अर्बन पंचकूला में इतने ज्यादा मामले बढ़ गए हैं कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को धक्के खाकर इलाज लेना पड़ रहा है । प्राइवेट अस्पतालों में भी एडमिट होने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। लोग घरों में बुखार से ग्रस्त पड़े हैं और घर पर ही दवाइयां लेकर अपना इलाज कर रहे हैं। शहर के सेक्टरों में 550 से ज्यादा मरीज पीड़ित हैं।

पंचकूला, 28 अक्तूबर (हप्र)
पंचकूला जिला में डेंगू का कहर थम नहीं रहा है। रोजाना 15 से 20 मामले सामने आ रहे हैं, अब तक पंचकूला में डेेंगू के मरीजों का आंकड़ा 1160 से पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 3 मरीजों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है। हालांकि, ऐसी भी कुछ मौत हुई है, जिसमें मरीजों को महज कुछ दिन ही तेज बुखार देखने को मिला था। अक्तूबर का महीना खत्म होने को है और डेंगू के मामलों पर अभी तक कोई लगाम नहीं लग सकी है। पंचकूला के सेक्टर 21 निवासी एडवोकेट नवीन बंसल ने बताया कि शहर में भारी संख्या में डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं और बुखार के मरीजों की तो कोई गिनती ही नहीं है। इसके बावजूद यहां पर फोगिंग के नाम सिर्फ दिखावा किया गया था। डिपार्टमेंट्स का आपस में तालमेल ही नहीं है।
शिवालिक विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य जगमोहन भनोट ने कहा कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की नाकामी ही है कि पंचकूला जैसे शहर में डेंगू के 1100 से ज्यादा आ चुके हैं। यहां तक की 3 मरीजों ने डेंगू के अपनी जान तक गंवा दी है। इसके बाद भी ना तो प्रशासन, न ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारी गंभीर हैं। लोगों के घरों में प्रोपर चेकिंग तक नहीं हो रही और जहां पर बुखार के मरीज हैं, वहां पर भी फोगिंग नहीं की जा रही। उल्लेखनीय है कि पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा मामले पंचकूला जैसे जिले में है और उसके बाद भी प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोई पूछने वाला नहीं है कि डेंगू कंट्रोल करने के लिए क्या प्लानिंग की गई।

Advertisement

सेक्टरों में 550 से ज्यादा मरीज
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा कि पंचकूला में 1160 से ज्यादा मरीज डेंगू का शिकार हो चुके हैं। अर्बन पंचकूला में इतने ज्यादा मामले बढ़ गए हैं कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को धक्के खाकर इलाज लेना पड़ रहा है । प्राइवेट अस्पतालों में भी एडमिट होने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। लोग घरों में बुखार से ग्रस्त पड़े हैं और घर पर ही दवाइयां लेकर अपना इलाज कर रहे हैं। शहर के सेक्टरों में 550 से ज्यादा मरीज पीड़ित हैं।

Advertisement
Advertisement