मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य टीमों ने चलाया जागरूकता अभियान

11:30 AM Oct 23, 2024 IST

जींद (जुलाना), 22 अक्तूबर(हप्र)
जींद मे बढ़ते डेंगू व मलेरिया के मामलों के मध्यनजर मंगलवार को स्वास्थ्य टीमों ने शहर की हाउसिंग बोर्ड, सैनी मोहल्ला, रूप नगर संत नगर सहित दर्जनभर कालोनियों में डेंगू व मलेरिया के बचाव की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। सिविल सर्जन डाॅ. गोपाल गोयल व उप सिविल सर्जन डाॅ. रमेश पांचाल के मार्गदर्शन में चलाये गये जागरूकता अभियान में 19 बुखार से पीड़ित लोगों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाया। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वर्तमान मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि वर्तमान मौसम डेंगू व मलेरिया के मच्छरों के लिए अनुकूल होने से डेंगू रोग के ज्यादा फैलने की आंशका रहती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति यदि थोड़ी सी सावधानी करके अपने घर तथा आस-पास की सफाई करते हुए गड्ढों, खाली पड़े टायरों व गमलों आदि में गंदा पानी खड़ा न होने दें, पानी के बर्तन को ढक कर रखें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों तथा हौदी को सुखाकर ही भरें।

Advertisement

Advertisement