मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौकरी की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन

12:42 PM Aug 24, 2021 IST

मोहाली, 23 अगस्त (निस)

Advertisement

बेरोजगार स्टेनो यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर आज मोहाली फेज 8 के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान नौकरी की मांग कर रहे महिला-पुरुषों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस सभी को पकड़ कर फेज-8 के थाने ले गई। हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया। एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे फेज 6 सरकारी अस्पताल ले जाया गया। स्टेनो टाइपिस्टों ने कहा कि पिछले चार साल से सरकार की ओर से पोस्टें नहीं निकाली गई हैं। सरकार घर घर रोजगार का दावा कर रही है। युवाओं ने कहा कि 300 से ज्यादा स्टेनो टाइपिस्टों की पोस्टें खाली पड़ी है जिन्हें जल्द से जल्द भरा जाए। अगर पोस्टों को न भरा गया तो प्रदर्शन ओर तेज किया जाएगा। उधर पंचायत भवन के बाहर धरने पर बैठे मनरेगा कर्मचारियों को सोमवार को पंद्रह दिन हो गए। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की ओर से जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
नौकरीप्रदर्शन,युवाओं