ग्रामीण सफाई कर्मियों का सीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन
जुलाना (जींद), 16 नवंबर (हप्र)
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को अपने बकाया वेतन को लेकर जिला परिषद सीईओ जींद के कार्यालय पर खाली बर्तन लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों का ज्ञापन डीआरडीए सुपरिटेंडेंट को सौंपा। प्रदर्शन से पहले लघु सचिवालय पर धरना लगाया, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा सम्बन्धित सीटू के कार्यकारी प्रधान ईश्वर सिंह व संचालन जिला सचिव पवन कुमार ने किया।
यूनियन नेताओं ने बताया कि प्रदेशभर के 11 हजार सफाई कर्मचारी 17 साल से कच्चे कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं। अपनी पक्का करने की मांग को लेकर पिछले 39 दिन से ये कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने सफाई कर्मचारियों की पक्का करने की मांग को एक तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जयंती के मौके पर जो घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की है, वह नाकाफी है। उनकी मांग है कि विधान सभा मे पॉलिसी बनाकर सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए, सभी ग्रामीण सफाई कर्मियों को बीडीपीओ के पे-रोल पर लिया जाए, हरियाणा रोजगार कौशल निगम को भंग किया जाए और सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए, सभी सफाई कर्मियों के लिए 26 हजार रुपये मासिक न्यूनतम वेतन लागू किया जाए, 2000 की बजाए 400 की आबादी पर एक कर्मचारी की स्थाई नियुक्ति करते हुए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने समेत कई अन्य मांगे शामिल हैं। धरने को मुकेश कुमार, गुलाब बिरौली, राजेन्द्र ढांडा खेड़ी, कर्मबीर भंम्भेवा, बबीता, अंग्रेजो, गुड्डी, अमरबाई, कमलेश, संजय समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
