राजपुरा में फड़ी वालों का प्रदर्शन
राजपुरा (निस) : पिछले एक सप्ताह से थोक सब्जी मंडी में वर्षों से फड़ पर बैठकर रोजी रोटी कमाने वालों को उजाड़ने के विरोध में रमेश बबला की अगुवाई में फड़ी वालों ने रोष प्रदर्शन किया और मार्केट कमेटी में पहुंच कर रेहड़ी-फड़ी वालों को इंसाफ दिलाने की मांग की। रेहड़ी-फड़ी वालों के प्रधान रमेश बबला ने थोक सब्जी मंडी के दोनों प्रधानों पर बरसते हुए कहा कि वर्षों से फड़ों पर बैठ कर कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वालों को मार्केट कमेटी की ओर से उजाड़ने के मौके पर वे गायब हो गये। बबला ने विधायक नीना मित्तल से मांग की कि गरीब लोगों को उजाड़ने से पहले सरकार नई जगह पर पहले शैड आदि डाल कर वहां पर बिजली-पानी व सफाई आदि का उचित प्रबंध करे। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के सचिव अश्वनी मेहता ने बताया कि थोक सब्जी मंडी में रिटेल का कार्य नहीं किया जा सकता। इसके अलावा कुछ आढ़तियों की शिकायतेंं आ रही हैं कि कार्य के लिये जगह की कमी हो रही है जिसके बाद थोक सब्जी मंडी में खाली पडुी जगह पर फड़ी वालों को जगह देकर बसाया जा रहा है।