मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बागवानी विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन

10:42 AM Dec 27, 2023 IST
मांगो को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले मंगलवार को सेक्टर 23 हॉर्टिकल्चर विभाग के बाहर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 दिसंबर (हप्र)
मंगलवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले हॉर्टिकल्चर (बागवानी) विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों ने सेक्टर 23 हॉर्टिकल्चर विभाग के बाहर प्रदर्शन कर ठेकेदार के विरुद्ध नारेबाजी की। कर्मचारियो को संबोधन करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार, यूनियन के जनरल सैक्रेटरी राजा राम, प्रधान लालजीत और चेयरमैन कमल कुमार ने कहा कि ठेकेदार कर्मचारियों का वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान नहीं कर रहे जिससे कर्मचारियों में रोष है। वेतन और एरियर को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी कई बार अधिकारियों को मिल चुकी है, पर वेतन और एरियर का भुगतान नहीं किया गया। अश्वनी कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ प्रसाशन ने कई बार नोटिफिकेशन जारी की है कि आउटसोर्स कर्मचारियों को हर महीने की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाए, मगर वेतन समय पर नहीं मिलता। अभी तक कर्मचारियों को नवंबर महीने का वेतन नहीं मिला। कर्मचारियों को महिपाल, अशोक कुमार, कालीचरण, यूनस, छंगा सिंह, मामराज, रंजीत सिंह और अन्य ने संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement