शिक्षा सदन पर फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन
पंचकूला, 26 अक्तूबर (हप्र)
अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले प्रदेश के फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मचारियों ने शिक्षा सदन पर आक्रोश प्रदर्शन किया। आक्रोश प्रदर्शन के बाद 11 सदस्य राज्य प्रतिनिधिमंडल की बैठक संयुक्त निदेशक विजय कुमार यादव ने एसोसिएशन को बातचीत के लिए बुलाया और कुछ मांगों पर सहमति बनने पर प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया।
इस प्रदर्शन की अध्यक्षता हेमसा के राज्य प्रधान संदीप सांगवान ने व संचालन राज्य महासचिव हितेंद्र सिहाग ने किया। हेमसा नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कई वर्षों से फील्ड में काम करने वाले लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची की शुद्धि तक नहीं हुई है। इसी तरह विभाग के जो काम लगातार सामान्य रूप से होने चाहिए उनके लिए बार-बार पत्र व्यवहार और आंदोलन करने पड़ते हैं।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि लिपिकों का वर्षों से कम वेतनमान देकर सरकार शोषण कर रही है और उस पर विभाग ने जबरन गलत स्थानांतरण नीति थोंप कर 300-400 किलोमीटर दूर भेज दिया और तीन वर्ष से अधिक समय होने पर भी आज तक अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली है। अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद राज्य प्रधान संदीप सांगवान व महासचिव हितेंद्र सिहाग ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में दूरदराज गए लिपिकों का एक महीने में समायोजन कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वरिष्ठता सूची 1250 तक की पदोन्नति 30 नवम्बर 2023 तक सहायक के पद पर कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ 5-10-15 वर्ष पर पदोन्नति पद के पे स्केल पर एसीपी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापना अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अधीक्षक पद, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आंकड़ा सहायक, उपाधीक्षक, क्लस्टर हैड स्कूल में और सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सहायक पद आदि मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा इसलिए आज प्रदर्शन को स्थगित किया जा रहा है। यदि जल्द ही मानी गई मांगों को लागू नहीं किया जाता है तो इसके बाद 19 नवम्बर को हेमसा राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी और 10 जनवरी को शिक्षा सदन पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान सकसं हरियाणा के राज्य उपप्रधान जरनैल सिंह और पूर्व राज्य महासचिव सतीश सेठी, हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी प्रधान सतबीर स्वामी, हेमसा राज्य वरिष्ठ उपप्रधान उदयभान यादव, कोषाध्यक्ष मुकेश खरब, उपप्रधान सावित्री देवी, सुमन देवी, राजेश लाम्बा, कमलकांत सहरावत, उपमहासचिव विजय लाम्बा, प्रचार सचिव सुजान मालड़ा, अरविंद चौहान, सतीश वर्मा, रमेश कम्बोज, गुलशन कुमार, ब्रह्म यादव, बिजेंद्र सिंह, त्रिलोक, अजीत सिवाच, सुकेश कुमार आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।