मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब रोडवेज के अनुबंध कर्मियों का प्रदर्शन

07:20 AM Sep 10, 2021 IST

चंडीगढ़, 9 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

पंजाब रोडवेज और पेप्सू सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) के अनुबंधित कर्मचारियों ने नियमित किए जाने की मांग के समर्थन में अपना आंदोलन तेज करते हुए बृहस्पतिवार को राज्य के सभी बस स्टैंड के प्रवेश और निकास द्वारों को दो घंटे के लिए अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भी अपना आंदोलन तेज करेंगे। पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के लगभग 8,000 अनुबंधित कर्मचारी अपनी नौकरी को नियमित करने और बसों की संख्या में वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य के स्वामित्व वाली पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की करीब 2000 बसें इस दौरान सड़कों से नदारद रहीं। राज्य में हालांकि इस दौरान निजी बसों का संचालन जारी रहा। पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के अनुबंधित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने बृहस्पतिवार को कहा, “राज्य में सभी बस स्टैंड के गेट को दो घंटे के लिए बंद करने का प्रमुख उद्देश्य पंजाब सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना था।”

Advertisement

आप की सरकार बनने पर होगा समाधान : राजा

होशियारपुर (निस) : पंजाब रोडवेज/पनबस ठेका कर्मचारी यूनियन होशियारपुर ने अपनी मांगों को लेकर शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने अपनी मांगो के समर्थन में ढाई घंटे बस अड्डा बंद कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन अध्यक्ष रमिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब रोडवेज/पनबस के ठेका कर्मचारी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज होगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पंजाब ट्रांसपोर्ट विंग के उपाध्यक्ष जसवीर सिंह राजा ने मांगों के पक्ष मे पंजाब रोडवेज/पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन द्वारा चलाए जा रहे संघर्ष का पूरा समर्थन किया और कहा कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के साथ प्राथमिकता के आधार पर मांगो का हल किया जाएगा और पुरानी पेंशन भी होगी बहाल, विधायकों/मंत्रियों की एक पेंशन लागू की जाएगी।

Advertisement
Tags :
अनुबंधकर्मियोंपंजाब,प्रदर्शन,रोडवेज