रेल किराया छूट की बहाली को लेकर किया प्रदर्शन
भिवानी, 13 फरवरी (हप्र)
वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रेल किराया छूट को फिर से चालू करवाने के लिए एमसी कॉलोनी स्थित सेंट्रल पार्क में भारत माता सेवा मंडल के वरिष्ठ सदस्य महाबीर तनेजा की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। मंडल के अध्यक्ष ठाकुर पदम सिंह चौहान एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष छाबड़ा ने बताया कि कोरोना काल से पहले रेल विभाग द्वारा रेल टिकट में महिलाओं को 58 वर्ष पूरा करने पर 50 प्रतिशत और पुरुषों को 60 वर्ष पूरा करने पर 40 प्रतिशत छूट मिलती थी।
कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों की इस छूट को बंद कर दिया गया था, उस छूट को पुन: शीघ्र बहाल किया जाए। हरियाणा सरकार के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार से मांग है कि इस शीघ्र बहाल किया जाए। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी समय बाकी है केंद्र सरकार रेल किराया छूट की शीघ्र घोषणा करे ताकि सबको इसका फायदा मिल सके।