मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनडीआरआई में आमजन को सैर की मंजूरी के लिए प्रदर्शन

08:36 AM Dec 09, 2023 IST
करनाल में शुक्रवार को अपनी मांग के समर्थन में कांग्रेस नेता जयपाल के नेतृत्व में नारेबाजी करते स्थानीय लोग। -हप्र

करनाल, 8 दिसंबर (हप्र)
राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) को सैर करने के लिए आमजन के लिए खोलने की मांग को लेकर लोगों ने संस्थान के गेट पर नारेबाजी की और यहां से मार्च निकाला और लघु सचिवालय पहुंचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल सिंह मान के नेतृत्व में लोगों ने तहसीलदार को राज्यपाल और केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेता जयपाल मान ने कहा कि यदि एनडीआरआई के अफसरों ने संस्थान के गेट नहीं खोले, तो ‘दूध पीयो आंदोलन’ करेंगे। जिसके तहत हजारों लोग एनडीआरआई के भीतर स्टाल पर दूध पीने के लिए जाएंगे। यह सिलसिला जारी रहेगा। आंदोलन के तहत एनडीआरआई के गेट पर चाट का स्टाल लगाएंगे और गांधीगिरी के माध्यम से एनडीआरआई के डायरेक्टर को मनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी गेट नहीं खुला तो एनडीआरआई के अफसरों, कर्मचारियों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे। उनको शहर के भीतर नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि यदि एनडीआरआई के डायरेक्टर अपने यहां सैर करने से लोगों को रोका तो करनाल के लोग भी इनको अपने शहर के भीतर नहीं जाने देंगे।
प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुनीष परवेज राणा, दिनेश सैन, आनंद मलिक, नीरज अरोड़ा, नरेश अरोड़ा, अनिल चावला, बंटी, संजय मलिक, गुरमीत ढिल्लों, मित्रनपाल पांचाल, चंद्रपाल कांबोज, बिट्‌टू कांबोज, अनिल राहड़ा, जनक सिंह जलाल, केहर सिंह अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement