मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

काॅलोनी में स्वच्छ पेयजल-बरसाती पानी निकासी के लिए प्रदर्शन

08:33 AM Sep 06, 2024 IST

भिवानी, 5 सितंबर (हप्र)
जन संघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में फ्रेंडस काॅलोनी की महिलाओं ने बृहस्पतिवार को स्वच्छ पेयजल नहीं आने व बरसाती पानी निकासी का प्रबंध नहीं होने के विरोध में प्रदर्शन किया तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व महिला नेत्री संतोष देशवाल व सरोज श्योराण ने किया। फ्रेंडस काॅलोनी निवासी महिला सुमन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कालोनी में पीने का स्वच्छ पानी नहीं आ रहा है, वे ट्यूबबैल का खारा पानी पीने को मजबूर हैं। विभाग के अधिकारियों को पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया है, परन्तु विभाग के अधिकारी हमारी समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। दूसरी समस्या बरसाती पानी निकासी की है, जब बारिश हो जाती है तो बरसाती पानी सीवरेज में भर जाता है और ओवरफ्लो होकर कई दिनों तक खड़ा रहता है। इस बारे भी कालोनी के लोग संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौखिक शिकायत कर चुके हैं, हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यदि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी कालोनी वासियों की समस्यायों पर समय रहते ध्यान नहीं देंगे तो लापरवाह अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement