बुकिंग भाव पर फ्लैट देने की मांग को लेकर प्रदर्शन
गुरुग्राम, 26 अक्तूबर (हप्र)
एम 3 एम बिल्डर के मुख्य कार्यालय में आज सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सेक्टर-89 में तीन-चार साल पहले बुक किए गए फ्लैट उन्हें बुकिंग भाव पर दिए जाएं। बिल्डर ने उनकी बुकिंग कैंसिल कर दी है, जिसके कारण लोग नाराज हैं और प्रदर्शन करते रहे। इस प्रदर्शन के दौरान, बिल्डर द्वारा दीपावली के अवसर पर शुरू की गई ‘बिग बिलीयन सेल -2424’ के तहत भारी भीड़ देखने को मिली। बिल्डर ने कहा था कि जो भी व्यक्ति बुकिंग करेगा, उसे अधिक लाभ दिया जाएगा, लेकिन अचानक कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
हंगामा करने वाले लोगों का कहना था कि बिल्डर ने अपने प्रोजेक्ट एम 3 एम सॉलिट्यूड में वर्ष 1999 में 300 फ्लैट की बुकिंग की थी। बुकिंग के दौरान कई लोगों से 10%, 15%, और 30% राशि ली गई थी। एक पीड़ित ने बताया कि उसने दो यूनिट के लिए 36 लाख रुपये जमा किए थे और 83 लाख रुपये चेक से अदा किए थे, लेकिन उन्हें कोई रसीद नहीं दी गई। विभिन्न शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्हें ‘फ्रोजन बुकिंग’ का कोई स्पष्ट विवरण नहीं दिया गया। जब रेरा का मुद्दा उठा, तो बुकिंग और डिलीवरी में देरी होती गई। एक शिकायतकर्ता महेंद्र यादव ने कहा कि वह घर लेने आए हैं, न कि धरना प्रदर्शन करने। उन्होंने बताया कि गत 17 अक्तूबर को उन्हें एक चिट्ठी प्राप्त हुई, जिसमें उनकी बुकिंग कैंसिल करने की सूचना दी गई थी। पत्रकारों ने कंपनी प्रतिनिधियों से बात करनी चाही, लेकिन कोई भी नहीं आया। कंपनी की लीगल टीम पहले मामलों में संवाद करती रही है, लेकिन आज कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।