मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्मशान भूमि की गलत रजिस्ट्री रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

12:42 PM Aug 07, 2022 IST

गुरुग्राम, 6 अगस्त (निस)

Advertisement

नगर निगम मेयर मधु आजाद के पति अशोक आजाद और उनके बेटे के नेतृत्व में शनिवार को अजा समाज की विभिन्न संस्थाओं ने शहर में रोष प्रदर्शन कर सरकार से मांग की कि उनके श्मशान घाट और अन्य जगह पर की गई गलत रजिस्ट्रियों को रद्द कर उनके कब्जे बहाल किए जाएं। प्रदर्शन में धानक सभा, गुरु रविदास सभा, भगवान वाल्मीकि सभा, श्री कबीर मन्दिर सभा, डाॅ. बीआर अम्बेडकर सभा एवं अन्य के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी ने गुरु रविदास मन्दिर में एकत्रित होकर मुख्य मार्गों से होकर उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि दलित समाज बरगीयान, खाकराबान, चमारान (जाटव) की श्मशान भूमि जिसका खसरा नं. 184, 186 तथा 187 है, गलत तरीके से रजिस्ट्रियां की गई हैं, जहां से अवैध कब्जे को छुड़वाया जाए। एडवोकेट अशोक आजाद का कहना है कि इस ज्ञापन में दलित समाज मरघट (श्मशान भूमि) के नाम से जानी जाने वाली भूमि पर गरीब बच्चों की शिक्षा एवं आवास के लिए डाॅ बीआर अम्बेडकर हरिजन छात्रावास बनाया गया था। इसकी स्थापना/शिलान्यास रखने के लिए कई गणमान्य व्यक्तियों को बुलाया गया। इस संबंध में मेयर मधु आजाद को भी 6 जून 2022 को उनके कार्यालय में मिलकर दरखास्त दी गई थी, जिस पर नगर निगम गुरुग्राम के उच्च अधिकारी को अवैध निर्माण एवं प्रॉपर्टी आईडी संबंधी जांच के लिए निर्देश जारी कर दिये गये थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
प्रदर्शन,रजिस्ट्रीश्मशान